यमुनानगर में तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार को कुचला, मौत

 हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर (Yamunangar) जिले में जगाधरी अंबाला रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि एक तेज रफ्तार टैंकर (ट्रक) एक्टिवा पर सवार युवक को रौंदते (Crushed) हुए पार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टैंकर चालक हादसे के बाद गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. इधर, इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना देर रात मंगलवार की है.

एक्टिवा में सवार युवक की दर्दनाक मौत

इधर, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही है, ताकि उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा सके.

वहीं फरार टैंकर चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजनों के आते ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


 

गौरतलब है कि आए दिन तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आकर किसी न किसी की मौत हो रही है. इस पर प्रशासन को लगाम कसना बेहद जरूरी हो गया है. इस तरह के हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो वहीं कुछ अपनी जान तक गवा बैठते हैं. ऐसे में प्रशासन को इन तेज रफ्तार चलाने वाले वाहनों पर सख्ती बरतने की जरूरत है.