जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण (1219596) आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी (अप व डाउन) 15 से 25 अगस्त तक निरस्त रहेगी। कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक, जयपुर स्टेशन पर होने वाले कार्य एक अगस्त से शुरू होंगे। नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य 15 से तीन सितंबर तक चलेंगे।
आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा बीकानेर कोलकाता एक्सप्रेस 15 व 16 अगस्त, सियालदाह-अजमेर 16 व 26 अगस्त, अजमेर सियालदाह 15 व 25, बीकानेर पुरी 18 व 21 अगस्त, मुजफ्फरपुर अहमदाबाद 18 व 25, ओखा देहरादून एक्सप्रेस 25 अगस्त, अजमेर अमृतसर (अप व डाउन) 15 से 21 तक विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी।