ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में 17 कार्टनाें में भरकर काेटा लाए गए राजस्थान सरकार के खान मंत्री प्रमोद जैन भाया की बेटी के शादी के कार्ड रेलवे ने जब्त कर लिए। इन्हें 11 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद छाेड़ा गया। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे यह ट्रेन कोटा स्टेशन पहुंची। यहां थर्ड एसी कोच (बी1/बी4) में से दो युवक एकाएक कार्टन निकलने लगे।
इस दाैरान प्लेटफॉर्म पर तैनात ऑन ड्यूटी डिप्टी एसएस (कॉमर्शियल) और आरपीएफ जवान कोच पर पहुंचे। उन्हाेंने कोच अटेंडेंट के पास से कार्टन निकाल रहे दाेनाें युवकाें से पूछताछ की तो उन्हाेंने मंत्री का सामान होने का हवाला दिया। पूछताछ में सामने अाया कि ट्रेन में कोच अटेंडेंट को दो हजार रु. देकर मंत्री के किसी परिचित ने अहमदाबाद से ये कार्ड रखे थे। रेल अफसरों ने 17 कार्टन का वजन कराया तो 500 किलो निकला।
रेलवे नियमों के अनुसार एक यात्री अधिकतम 35 किलो लगेज ही ले जा सकता है। इससे अधिक सामान को ट्रेन के पार्सल वैन/कोच में बुक करवाकर ही ले जाया जा सकता है। इस मामले में मंत्री भाया ने कहा कि मैंने कार्ड छपाई का काम बारां की एक प्रिंटिंग प्रेस को दिया था। उसने कार्ड का काम किसे सौंपा ये मुझे नहीं पता। हालांकि हमने जुर्माना भर दिया है।